
Khairagarh Awas Mitra Patra Apatra List 2024
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनिकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्यके क्लस्टर में आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए कार्यालय परियोंजना निर्देशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन जिला खैरागढ -छुइखदान – गुंडई में दिनांक 26/09/2024 तक स्पीड पोस्ट / पजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था | प्राप्त आवेदनों की समिति द्वारा निरिक्षण करने के बाद जिला पंचायत कार्यालय द्वारा पात्र /अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जिसको डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है जहा से डाउनलोड कर सकते है |
पात्र अपात्र सूची के प्रकाशन के बाद जिस किसी अभ्यर्थियो को सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटी या आपत्ति होने पर दिनांक 30/10/2024 तक कार्यालय जिला ग्रामीण विकास प्रशासन जिला खैरागढ छुइखदान गुंडई में निर्धारित प्रारूप के साथ अपना दावा आपत्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं किए जायेगा |
महत्वपूर्ण तिथि Important Date
आवेदन की तिथि | 11/09/2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26/09/2024 |
पात्र/अपात्र सूची | 24/10/2024 |
दावा आपत्ति की अंतिम तिथि | 30/10/2024 |
महत्वपूर्ण लिंक Important Link
आयु सीमा
खैरागढ छुइखदान गुंडई जिले में आवास मित्र के लिए आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित किया गया है |
khairagarh Awas Mitra Patra Apatr List 2024
वेतन / प्रोत्साहन राशि
Khairagarh Chhuikhadan Gandai आवास मित्र में चयन होने पर आवास मित्र को प्रति आवास 1000 रूपये दिया जायेगा इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी वेतन / भत्ता नहीं दिया जायेगा | प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मित्र को हितग्राही का आवास 12 माह के भीतर में पूर्ण करना होगा नहीं कारा पाने पर मिलने वाला प्रोत्साहन राशि मेसे 100 रूपये तिमाही में कटौती किया जायेगा |
आवास मित्र का कार्य /जॉब चार्ट
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास हितग्राही की तकनिकी सहायता करना |
- आवास हितग्राहियों और जनपद पंचायत के बीच समन्वयक का कार्य करना |
- आवास निर्माण की सभी स्टेज की जानकारी को आवास सॉफ्ट में एंट्री करना